आजकल कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारिकरण की खबरें जोरों पर हैं लेकिन जो सच्चाई उसे कोई सामने नहीं लेकर आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनता को एयरपोर्ट विस्तारिकरण का अच्छा मुआबजा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन धरातल पर कोई भी मीडिया नहीं पहुंच पा रहा है।
सरकार का कहना है कि लोगों को आरएंडआर का अच्छा पैसा दिया जा रहा है लेकिन उसमें में जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। क्योंकि वर्तमान में अगर दो भाइयों ने अपना मकान एक साथ बनाया है तो आरएंडआर का पैसा मात्र एक भाई को दिया जा रहा है, जबकि दोनों भाईयों के परिवार एक ही भूमि पर रहते है और रसोई तक उनकी अलग अलग हैं, उनकी सिर्फ एक ही गलती है कि आपस में भाईचारा बना रहे तो उन्होंने अपना मकान अपने भाई के साथ मिलकर बनाया है।
वहीं दूसरी तरफ आरएडआर कमेटी द्वारा जब पहली मर्तबा पंचायतों में सर्वे किया तो कुछ बच्चों की उम्र तकरीबन 18 वर्ष पूरे हाने बाली थी, जोकि अब 18 वर्ष के हो भी चुके हैं, तो ऐसे में अब आरएंडआर के तहत उन बच्चों को भी सरकार द्वारा कुछ न देने की बात कही जा रही है। क्योंकि जब इसके बारे में सर्वे टीम से पूछा जा रहा है तो उनका कहना है कि जब सर्वे किया था तो उस समय बच्चे की उम्र 18 वर्ष नहीं थी।
सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि भूमि का मुआबजा अच्छा दिया जा रहा है, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं सर्कल रेट के अनुसार जनता को पैसा दिया जा रहा है। बता दें आज के समय में रछियालू का सर्कल रेट 10 लाख के करीब जबकि क्योंडिया का सर्कल रेट ही 4 लाख के करीब है तो ऐसे में सरकार उनको दो गुना मुआबजा देकर सम्मानित कर रही है और उन्हें घर से उजाड़ रही है और प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि आपको अच्छा मुआबजा दिया जा रहा है जबकि यहां लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है।
# Taxi Service in Dharamshal Airport
Comments
Post a Comment